अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक दिसंबर, 2015 से 31 दिसंबर, 2017 की अवधि के लिए कुछ क्षेत्रों में ही इस प्रयोग को जारी रखा जाएगा।
इस प्रयोग का उद्देश्य एक ऐसी प्रणाली की खोज करना है जिसे 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जा सके, जो सरकारी प्रशासन के अनुकूल हो और मुक्त बाजार को बढ़ावा देने वाला हो।
चीन ने 2013 में शंघाई मुक्त कारोबार क्षेत्र में पहली बार इस प्रायोगिक योजना को लागू किया था। ‘नेगेटिव लिस्ट’ योजना दुनिया के अनेक देशों में विदेशी निवेश के प्रबंधन के लिए अपनाई जाने वाली एक प्रचलित योजना है।
धीमी अर्थव्यवस्था के बीच चीन इस योजना को घरेलू उद्योग जगत में भी लागू करना चाहता है, ताकि निजी उद्योग में नई जान फूंकी जा सके।
सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष की तीसरी तिमाही में चीन में आर्थिक विकास दर 6.9 फीसदी रही। 2009 की दूसरी तिमाही के बाद पहली बार चीन में आर्थिक विकास दर सात फीसदी से नीचे गया है।