चंडीगढ़, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब में सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन और सड़क जाम जारी है। सोमवार को भी राज्य में कई जगहों पर सिख प्रदशर्नकारियों ने रास्ता रोक दिया। इससे वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब में सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन और सड़क जाम जारी है। सोमवार को भी राज्य में कई जगहों पर सिख प्रदशर्नकारियों ने रास्ता रोक दिया। इससे वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जालंधर के माई हीरा गेट इलाके में प्रदर्शनकारियों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी दुकान बंद कराने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया।
पूरे पंजाब में रास्ता रोके जाने की वजह से परिवहन पर बुरा असर पड़ा है। इस आशय की भी खबरें हैं कि हाथ में तलवारें लिए कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में आग लगाने की भी कोशिश की।
सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में मोगा, फरीदकोट, अमृतसर, जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर और मुक्तसर जिले शामिल हैं।
प्रदर्शन की वजह से जालंधर का संपर्क फगवाड़ा, अमृतसर, होशियारपुर और कपूरथला से कई घंटे तक कटा रहा।
फिरोजपुर-मोगा राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बाधित किया गया। मुक्तसर-भटिंडा सड़क को भी जाम कर दिया गया।
बीते सोमवार को कोटकापुर के पास बरगारी गांव में एक गुरुद्वारे के पास सड़क पर पवित्र ग्रंथ के पन्ने बिखरे मिले थे।
इसके बाद भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो चुकी है।