नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश जाएंगे, जहां वह अमरावती में आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री तिरुपति हवाईअड्डे पर गरूड़ टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वह तिरुपति मोबाइल विनिर्माण केन्द्र का शिलान्यास करेंगे तथा तिरूमला मंदिर भी जाएंगे।