नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब का दौरा करेंगे और पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़े जाने के खिलाफ हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सबसे पहले अमृतसर में हरमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे, इसके बाद फरीदकोट जिले के कोटकपुर जाकर पीड़ितों के परिवार से मिलेंगे।
सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “केजरीवाल हिंसा मे मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।”
पंजाब के बरगाड़ी गांव में गुरुग्रंथ साहिब के 100 से अधिक पन्ने सड़क पर बिखरे पाए गए थे। 12 अक्टूबर को सामने आई इस घटना के बाद से क्षेत्र में लगातार तनाव बना हुआ है। दो दिन बाद वहां से 15 किलोमीटर दूर बरगाड़ी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई।
आम आदमी पार्टी की पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव पर नजर है। केजरीवाल की पंजाब यात्रा इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
आम आदमी पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनाव मेंपंजाब से चार सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन बाद में पार्टी के भीतर विवाद खड़ा होने के बाद चार सांसदों में से दो को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया गया है।