जम्मू, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में पाकिस्तान से लगती सीमा पर पाकिस्तन रेंजर्स की गोलीबारी में दो नागरिक घायल हो गए, जबकि तीन गाय भी मर गईं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “सांबा जिले के मावा गांव में आज (शनिवार) पाकिस्तानी मोर्टार हमले में घायल हुए लोगों की पहचान सुरिंदर कुमार और रोहित कुमार के रूप में की गई है।”
अधिकारी ने बताया कि सांबा जिले में पाकिस्तान रेंजर्स ने अंधाधुंध गोलीबारी में दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने अब कठुआ जिले के कुछ स्थानों पर अकारण ही गोलीबारी शुरू की है।
उन्होंने बताया, “सांबा जिले के खुले क्षेत्रों में घास चर रही तीन गाय भी मारी गईं, जबकि एक घायल हो गई।”
पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक मिनी बस भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इस वाहन के अंदर कोई मौजूद नहीं था।
पाकिस्तान रेंजर्स ने इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकियों को निशाना बनाते हुए जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अकारण ही गोलीबारी शुरू कर दी थी।
अधिकारी ने कहा, “कठुआ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ की बोबिया सीमा चौकी नष्ट हो गई है।”
गौरतलब है कि शुक्रवार को सांबा जिले के मंगू चाक क्षेत्र में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।