ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ शुक्रवार को ‘मैनचेस्टर सिटी फुटबाल अकादमी’ का दौरा करने के बाद शी ने दोनों देशों के बीच फुलबॉल सहित अन्य खेलों में भी अधिक से अधिक आदान-प्रदान और साझेदारी को बढ़ावा देने की बात कही। शी फुटबॉल के प्रशंसक हैं।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शी और कैमरन ने मैनचेस्टर के राष्ट्रीय फुटबॉल संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी का खूब आनंद लिया, जिसमें प्रमुख ऐतिहासिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थीं।
शी ने कहा, “फुटबाल अन्य खेल गतिविधियों की तुलना में व्यापक तौर पर फैला है। इसके प्रशंसक सबसे अधिक हैं और इसका प्रभाव भी व्यापक तौर पर है। दुनिया भर में लोग इसे काफी पसंद करते हैं।”
वेबसाइट में कहा गया कि राष्ट्रीय फुटबाल संग्राहलय के ‘हॉल ऑफ फेम’ में चीनी फुटबाल खिलाड़ी सुन जिहाई को शामिल किया जाना इस दौरे का मुख्य आकर्षण रहा। जिहाई ने साल 2002 से 2008 तक मैनचेस्टर सिटी के साथ 130 मैचों में खेला।