हैदराबाद, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने से आहत होकर आत्मदाह करने वाले व्यक्ति की शुक्रवार को एलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पश्चिम गोदावरी जिले के उन्गुतुरु निवासी एस. दुर्गा प्रसाद (49) आंध प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने से दुखी थे और इस वजह से उन्होंने 24 अगस्त को खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह कर लिया था।
वह बुरी तरह झुलस गए थे और तभी से आंध्र प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और हैदराबाद में भी उनका इलाज चल रहा था। लेकिन उनकी हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा था। शुक्रवार को उन्होंने पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु नगर स्थित अस्पताल में दम तोड़ दिया।
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अब तक पांच लोग खुदकुशी कर चुके हैं।
आठ अगस्त को तिरुपति में एक जनसभा में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने इस मांग को लेकर खुदकुशी की थी, उसके बाद से कई मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को सब्र रखने की सलाह दी है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।