यह बाल मेला प्रत्येक विकास खंड स्तर के बीआरसी, नगर क्षेत्र के बीआरसी, डब्लूआरसी केंद्रों तथा सभी सुविधाओं से लैस किसी विद्यालय परिसर में लगाया जाएगा।
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने मेले की तैयारियों के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
हर साल 14 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री पंड़ित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन विद्यालयों में बाल मेला भी लगाया जाता है।
एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 14 नवंबर को लगने वाले बाल मेला के लिए सभी जरूरी सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की ओर से स्व-निर्मित सामाग्रियों के साथ अपना स्टॉल लगाए जाएंगे।
स्टाल स्थल पर पानी सुरक्षा आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि कार्यक्रम के आयोजन के पर्यवेक्षण के लिए जनपद स्तर पर कार्यरत जिला समन्वयकों को नामित किया जाए। बाल मेले आयोजन की रिपोर्ट प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।