भुवनेश्वर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बिहार चुनाव में शानदार जीत पर जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार को रविवार को बधाई दी।
भुवनेश्वर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बिहार चुनाव में शानदार जीत पर जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार को रविवार को बधाई दी।
पटनायक ने ट्वीट किया, “शानदार हैट्रिक जीत के लिए दिली मुबारकबाद नीतीशजी। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में बिहार प्रगति करेगा।”
नीतीश ने जवाब में ट्वीट किया, “धन्यवाद, नवीन जी।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार में महागठबंधन की जीत पर यहां आतिशबाजी की। राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन ने कहा कि यह असहिष्णुता और ‘अच्छे दिन’ के झूठे वादे के खिलाफ जनादेश है।