अबुजा, 8 नवंबर (आईएएनएस)। नाइजीरिया फुटबाल संघ (एनएफएफ) ने अपनी टीम ‘गोल्डन एग्लेट्स’ से अंडर-17 फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीत कर एक नया इतिहास रचने का आग्रह किया।
फीफा अंडर-17 विश्व कप का फाइनल मैच नाइजीरिया और माली के बीच विना डेल मार में रविवार को 3.30 बजे खेला जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनएफएफ के महासचिव, मोहम्मद सानुसी ने कहा कि चिली में रविवार के फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया की जीत राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के लिए एक रिकार्ड होगा।
सानुसी के अनुसार, बुहारी एक नागरिक राष्ट्रपति के रूप में ट्रॉफी स्वीकार करके एक नया इतिहास रचेंगे।
बुहारी ने 30 साल पहले यह ट्रॉफी राज्य के सैन्य प्रमुख के रूप में प्राप्त की थी, जब साल 1985 में चीन में नाइजीरिया टीम ने टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था।
अंडर-17 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में नाइजीरिया ने मेक्सिको को 4-2 से मात दी थी।
सानुसी ने कहा कि फुटबाल संघ आशावादी है कि नाइजीरिया टीम इस खिताब को हासिल करके देश और राष्ट्रपति को गौरवान्वित करेगा।