वर्साइलेस (फ्रांस), 16 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने सोमवार को कहा कि शुक्रवार को पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मरने वाले 129 लोगों में 19 देशों के नागरिक हैं।
ओलांद ने देश की दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में कहा, “आतंकवादियों ने फ्रांस की उस संस्कृति पर हमला किया, जिसके तहत फ्रांस के दरवाजे पूरी दुनिया के खुले हुए हैं। हमले में मरने वाले दर्जनों विदेशी मित्रों में 19 देशों के नागरिक शामिल हैं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ओलांद ने कहा कि इन हमलों की ‘योजना और रणनीति सीरिया में बनाई गई, बेल्जियम में इसे संयोजित किया गया और फ्रांसिसी गद्दारों के साथ मिलकर हमारी धरती पर इसे अंजाम दिया गया’।