नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। साहित्य अकादेमी का युवा पुरस्कार अर्पण समारोह 18 नवंबर को शाम पांच बजे तानसेन मार्ग (मंडी हाउस) स्थित त्रिवेणी कला संगम में होगा। प्रख्यात मराठी साहित्यकार विश्वास पाटील इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। साहित्य अकादेमी का युवा पुरस्कार अर्पण समारोह 18 नवंबर को शाम पांच बजे तानसेन मार्ग (मंडी हाउस) स्थित त्रिवेणी कला संगम में होगा। प्रख्यात मराठी साहित्यकार विश्वास पाटील इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
समारोह में 23 भारतीय भाषाओं के युवा लेखकों को वर्ष 2015 के लिए युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी युवा लेखकों को पुरस्कार अर्पित करेंगे।
साहित्य अकादेमी की विज्ञप्ति के अनुसार, पुरस्कार विजेता युवा साहित्यकार 19 नवंबर की सुबह अपने अनुभव साझा करेंगे।