नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी। इस दिन को प्रथम संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “देशवासियों को प्रथम संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर बधाई। यह दिन आपको हमारे संविधान के बारे में अधिक जानने के लिए प्रेरित करे।”
देश का संविधान 26 नवंबर, 1949 को अंगीकार किया गया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन उन सभी महान लोगों के सम्मान में है, जिन्होंने संविधान के निर्माण में अथक योगदान दिया है।
मोदी ने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर के अथक योगदान को याद किए बिना हमारे संविधान का उल्लेख करना अधूरा है। मैं उन्हें नमन करता हूं।”
बी.आर.अंबेडकर को श्रद्धांजलि स्वरूप गुरुवार और शुक्रवार को संसद में एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।
यह दो दिवसीय कार्यक्रम देशभर में सालभर से मनाई जा रही अंबेडकर की 125वीं जयंती का ही हिस्सा होगा।