बीजिंग यातायात आयोग के निदेशक झोउ झेंगयू ने कहा, “कुछ निश्चित इलाकों में हम कंजेशन चार्ज की संभावना पर विचार कर रहे हैं।”
झोउ ने कहा कि बीजिंग यातायात नियंत्रण और नीतियों को और कड़ी करेगा, जिससे कंपनियां कार्य के विभिन्न शिफ्टों के प्रति उत्साहित होंगी।
बीजिंग की सड़कों पर अभी 56 लाख वाहनों के लिए जगह है। इसका मतलब यह है कि प्रत्येक वाहन के पास सड़क पर 18.3 वर्गमीटर जगह है, जो एक पार्किं ग की जगह से थोड़ा ही अधिक है।
बीजिंग पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के मुताबिक, शहर में होने वाले कुहासे में वाहनों के उत्सर्जन का योगदान 31 फीसदी है।