नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों के नामों की घोषणा मंगलवार को होगी।
राजधानी में आईपीएल की गवर्निद काउंसिल की बैठक के बाद इस सम्बंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “आईपीएल की गवर्निग काउंसिल इस बात का फैसला और घोषणा करेगी कि आईपीएल के अगले दो संस्करणों में कौन सी दो टीमें खेलेंगी।”
काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला और सचिव अनुराग ठाकुर संवादताताओं को सम्बोधित करेंगे।
इस संवाददाता सम्मेलन में 2016 और 2016 के लिए योग्य पाई जाने वाली दो फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों को भी हिस्सा लेने की पुष्टि की गई है।