Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तमिलनाडु में 14.32 लाख लोग राहत शिविरों में

तमिलनाडु में 14.32 लाख लोग राहत शिविरों में

चेन्नई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को बताया कि 14,32,924 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में रखा गया है।

राज्य के चार जिले चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और कुड्डालोर बीते एक महीने में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। अब तक 325 लोगों की मौत हो चुकी है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक राहत और बचाव में 600 नावें लगाई गई हैं। 5,554 राहत शिविर खोले गए हैं। 24,220 स्वास्थ्य शिविर खोले गए हैं। 1536 पशु चिकित्सा शिविर भी खोले गए हैं।

सरकार ने बताया कि राहत शिविरों में 453 टन दुग्ध पाउडर वितरित किया गया है।

तमिलनाडु में 14.32 लाख लोग राहत शिविरों में Reviewed by on . चेन्नई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को बताया कि 14,32,924 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में रखा गया है।राज्य चेन्नई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को बताया कि 14,32,924 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में रखा गया है।राज्य Rating:
scroll to top