मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जिले के कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सक्ती के एसडीएम चंद्रकांता ध्रुव को जांच अधिकारी बनाया गया है।
जैजैपुर थाना अंतर्गत सलनी निवासी 40 वर्षीय सुकदेव कुम्हार सोमवार रात ईंटभट्ठे स्थित झोपड़ी में परिवार के साथ खाना खाकर सोया था। मंगलवार सुबह सुकदेव कुम्हार सहित उनके बच्चे 15 वर्षीय मंटू उर्फ सूरज, 10 वर्षीय सोमू, 8 वर्षीय अंशु और 6 वर्षीय कल्लू झोपड़ी में मृत मिले। वहीं सुखेदव की पत्नी अमृता बाई और बेटी गणेशी (13) गंभीर अवस्था में मिली।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला ही बता रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम सलनी (विकासखंड-जैजैपुर) में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।