इस्लामाबाद, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की।
इस्लामाबाद, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की।
डॉन आनलाइन की रपट के अनुसार, “प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को हार्ट आफ एशिया कांफ्रेंस से इतर द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करने के लिए मुलाकात कर रहे हैं।”
इससे पहले बुधवार को सुषमा ने सम्मेलन में पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया।
उन्होंने सम्मेलन में कहा, “समय आ गया है जब हम एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए परिपक्वता और आत्मविश्वास दिखाएं और क्षेत्रीय व्यापार एवं सहयोग को मजबूत करें। “
उन्होंने कहा, “इसके लिए भारत उस गति से चलने को तैयार है जो पाकिस्तान के अनुकूल हो।”
बाद में सुषमा ने नवाज शरीफ द्वारा सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिनिधियों को दिए गए दोपहर के भोज में हिस्सा लिया।