साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक यह उत्पाद शेंझेन की कंपनी कुआंग-शी साइंस ने पेश किया है, जो उभरती प्रौद्योगिकी पर काम करती है।
इस साल के शुरू में कंपनी ने अपनी 52 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहीत की थी, जिसके बाद उसने कहा था कि वह जेटपैक की मूल डिजाइन में सुधार करेगी।
कंपनी अपनी पहली खेप की आपूर्ति अगले साल करने की उम्मीद कर रही है। एक जेटपैक की कीमत 16 लाख युआन (करीब ढाई लाख डॉलर) रहने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि गत महीने दुबई के अग्निशमन विभाग ने 20 जेटपैक का कंपनी को ठेका दिया था और अब चीन से 100 जेटपैक और 20 सिमुलेटरों के लिए भी ठेका मिले हैं।