यांगून स्टॉक एक्सचेंज का संचालन म्यांमार इकनॉमिक बैंक, जापानी टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज और दाइवा सिक्योरिटीज ग्रुप मिलकर करेंगे।
स्टॉक एक्सचेंज में म्यांमार इकनॉमिक बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा जापान के दाइवा इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च लिमिटेड की 30.25 फीसदी और जापान एक्सचेंज ग्रुप की 18.75 फीसदी हिस्सेदारी है।
स्टॉक एक्सचेंज का पूंजीकरण अभी 32 अरब क्यात (3.2 करोड़ डॉलर से अधिक) है।
यांगून स्टॉक एक्सचेंज शुरू करने के अवसर पर देश के वित्त मंत्री ने कहा कि जब नया कंपनी कानून लागू होने के बाद विदेशी कंपनियों, संयुक्त उपक्रमों और विदेशी निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
उप वित्त मंत्री मांग मांग थीन ने पहले कहा था कि शेयर बाजार में सभी खरीद-बिक्री स्थानीय मुद्रा में होगी। खरीदारी की कोई ऊपरी सीमा नहीं है, लेकिन किसी-किसी बड़े निवेश की जांच की जा सकती है। मांग मांग थीन प्रतिभूति एवं विनिमय पर्यवेक्षण आयोग के अध्यक्ष भी हैं।
म्यांमार ने दो साल पहले जुलाई 2013 में प्रतिभूति एवं विनिमय कानून लागू किया था।