औरंगाबाद (बिहार), 9 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के तीन हार्डकोर नक्सलियों ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के सामने हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर बिहार सरकार ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस के अनुसार, मदनपुर में तीनों नक्सलियों ने हथियार के साथ पुलिस अधीक्षक बाबू राम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में टंडवा थाना के भगवान बिगहा निवासी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का स्वयंभू एरिया कमांडर आनंदी सिंह, नवीनगर थाना के रतनकर्मा गांव निवासी व भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू एरिया कमांडर नागेश्वर सिंह और माली थाना के बेल बिगहा गांव निवासी संगठन में सब जोनल कमांडर संजय यादव शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आनंदी सिंह ने पुलिस से लूटी गई एक रायफल और 15 गोली तथा नागेश्वर सिंह ने एक देसी कार्बाइन देकर आत्मसमर्पण किया। तीनों नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था।
आत्मसमर्पण करने वाले आनंदी सिंह ने पुलिस को बताया कि संगठन के बड़े नेता जहां अपने बच्चों को बड़े शहरों में रख शिक्षा दे रहे हैं वहीं संगठन के छोटे कार्यकर्ता जंगल-जंगल घूम रहे हैं।
बाबू राम ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार सहायता दी जाएगी।