नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। जापान वॉरियर्स ने गुरूवार को ओबीआई यूएई रॉयल्स को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 24-21 से हराते हुए इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग (आईपीटीएल) में पहली जीत दर्ज की।
पांच फ्रेंचाइजी की लीग के दूसरे संस्करण में पहली बार हिस्सा ले रही वॉरियर्स टीम की छह मैचों में यह पहली जीत है। तालिका में इंडियन एसेस पहले स्थान पर है। उसने चार में से तीन मैच जीते हैं।
विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एना इवानोविक ने रॉयल्स के लिए पहला मैच जीता था। इवानोविक ने क्रोएशिया की मिरजाना लुकिक बारोनी को 26 मिनट में 6-2 से हराया।
इसके बाद रॉयल्स के लिए खेलने वाले क्रोएशिया के ही गोरान इवानोविक ने 24 मिनट में लीजेंड्स मुकाबले में थामस इनक्स्टि (स्वीडन) को 6-4 से पराजित किया।
इसके बाद लिएंडर पेस और पियरे हर्बट ने थॉमस बेरडिक और डेनियल नेस्टर को पुरुष युगल मुकाबले में जापान 6-3 से हराकर अंतर को कम किया।
हर्बट ने इसके बाद पुरुष एखल मैच में बेरडिक को 6-4 से हराया और वॉरियर्स के अंतर को और कम किया।यह मैच 33 मिनट चला।
मिश्रित युगल मैच में लुकिक और हर्बट ने नेस्टर और क्रीस्टीना लादेनोविक को 6-2 से पराजित करते हुए वॉरियर्स के लिए पहला मैच जीता।