नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें देश की बहुमूल्य धरोहर बताया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति मुखर्जी के सार्वजनिक जीवन में उनके अनुभव ने उन्हें देश के लिए धरोहर बनाया है। उनके विवेक और सूझबूझ का कोई सानी नहीं है।”
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं हमारे प्रिय राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
मोदी ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट कर मुखर्जी को बधाई दी। उन्होनें कहा, “प्रणब दा हमेशा से ही एक सम्मानीय नेता रहे हैं।”
मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के मिराती गांव में 11 दिसंबर 1935 को हुआ था। उनके पिता कामदा किंकर स्वतंत्रता सेनानी और मां राजलक्ष्मी गृहिणी थी।