मुंबई, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को सरकारी और निजी बैंकों के प्रमुख अधिकारियों के साथ संपत्ति की गुणवत्ता और बैंकों के बायलेंस शीट में सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक की।
आरबीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैठक की अध्यक्षता गवर्नर रघुराम राजन ने की। दो डिप्टी गवर्नर आर. गांधी और एस.एस. मुंद्रा तथा आरबीआई के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे।
बयान में हालांकि बैठक में शामिल बैंकों और उनके अधिकारियों के नाम का उल्लेख नहीं है।
बयान के मुताबिक, बैठक में बैंकों की संपत्ति की गुणवत्ता और बायलेंस शीट में सुधार के मुद्दे पर चर्चा की गई।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अपनी एक रपट में कहा है कि बैंकों की तनावग्रस्त संपत्ति का अनुपात धीरे-धीरे घट सकता है और गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की स्थिति में सुधार होने में थोड़ा वक्त लगेगा।