नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे से दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया ताजा हुई है और यह दौरा अभूतपूर्व तरीके से हुआ है।
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे से दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया ताजा हुई है और यह दौरा अभूतपूर्व तरीके से हुआ है।
भाजपा प्रवक्ता एम.जे. अकबर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रधानमंत्री के साहस, दृष्टिकोण, कल्पना और उपमहाद्वीप में एक रूपांतरकारी क्षण पैदा करने के लिए पार्टी ने अपनी गहरी श्रद्धा जाहिर की है।”
उन्होंने कहा कि मोदी के दौरे ने आशा जाहिर की है कि इसका कोई सुखद परिणाम होगा, और यदि सबकुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री अगले वर्ष दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे।
अकबर ने कहा, “इन घटनाक्रमों के प्रति असाधारण और सकारात्मक जन प्रतिक्रिया अपनी कहानी कहती है.. लोकतांत्रिक नेता जनता की दिल की धड़कन समझते हैं।”
अकबर ने हालांकि कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक नया अध्याय अकेले नहीं लिखा जा सकता, बल्कि इसके लिए दोनों पक्षों की जरूरत होगी और दोनों को एक ही दृष्टिकोण से सोचना होगा।
उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री के महान दृष्टिकोण के लिए अपना आदर जाहिर करते हैं, न सिर्फ भारत-पाक संबंधों के लिए बल्कि सभी दक्षेस देशों को एक झंडे के नीचे एक कमेटी के रूप में देखने की उनकी इच्छा के लिए भी, जहां नेता बगैर किसी औपचारिकता के बल्कि एक हद तक औपचारिकता के साथ एक-दूसरे से बातचीत कर सके।”
अकबर ने कहा कि हर किसी ने इस घटनाक्रम का स्वागत किया है, सिर्फ एक-दो राजनीतिक दलों को छोड़कर।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने इसका स्वागत किया है। अन्य देशों ने भी स्वागत किया है। देश के सिर्फ एक-दो राजनीतिक दलों को छोड़कर बाकी सभी ने इसका स्वागत किया है।”