भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन से उपजी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीडीसीए मामाले में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जेटली के खिलाफ नारे लगाए और पार्क के सामने सड़क पर जेटली की तस्वीर लगा पुतला धू धू कर जला।
आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा, “नरेंद्र मोदी के वित्तमंत्री अरुण जेटली के डीडीसीए अध्यक्ष रहते कई अनियमितताएं हुईं। उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। दिल्ली सरकार आयोग गठित कर मामले की जांच करवा रही है। इस जांच में बाधा डालने और संबंधित फाइलें गायब करवाने के लिए साजिशन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई के छापे डलवाए गए। यह बर्दाश्त के लायक नहीं है।”
वहीं, आप के अवध जोन के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने कहा, “पार्टी की मांग है कि मामले की जांच पूरी होने तक केंद्र सरकार वित्त मंत्री के पद से जेटली का इस्तीफा ले। भाजपा सांसद कीर्ति आजाद जेटली को बेनकाब कर चुके हैं, फिर भी केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।”
उन्होंने कहा कि राजधानी सहित प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर जेटली के इस्तीफे को लेकर आवाज बुलंद की गई। इसमें विधानसभा प्रभारियों सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।”