मैनपुरी, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग करने के आरोपी और लम्बे समय से फरार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और प्रोशेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पैकफेड) के अध्यक्ष तोताराम यादव को अंतत: पुलिस ने बुधवार को मैनपुरी में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया, जब वह मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच पर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बीते पंचायत चुनाव में तोताराम मैनपुरी के विकास खंड बेवर के रायपुर गांव में बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी वोट डालते हुए कैमरे में कैद कर लिए गए थे। वह खुद भी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थे।
मामले को लेकर कोहराम मचने के बाद प्रदेश सरकार ने काफी हीलहुज्जत के बाद तोताराम सहित 17 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया था। निर्वाचन आयोग ने भी चूक मानते हुए उक्त बूथ पर दोबारा मतदान कराया था।
विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सपा पर निशाना साध रहा था।
लेकिन इतने दिनों बाद तोताराम की इस नाटकीय गिरफ्तारी ने हर किसी को चौंका दिया है।