हुआ हिन (थाईलैंड), 4 जनवरी (आईएएनएस)। एशियन टूर गोल्फ के आगामी सत्र में प्रवेश हासिल करने के लिए बुधवार से शुरू हो रहे एशियन टूर क्वालीफाइंग स्कूल टूर्नामेंट में एस. चिक्का और खालिन जोशी सहित भारत के 31 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेंट में पूरी दुनिया से 646 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
थाईलैंड खेल प्रधिकरण के प्रायोजन में हो रहा यह टूर्नामेंट दो सप्ताह तक चलेगा, जिसका पहला चरण छह से नौ जनवरी के बीच खेला जाएगा।
खलिन और चिक्का के अलावा शुभंकर शर्मा, अशोक कुमार, विक्रांत चोपड़ा जहां आखिरी चरण में खेलेंगे, वहीं शेष भारतीय खिलाड़ी पहले चरण में खेलेंगे।
टूर्नामेंट में 40 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें सबसे ज्यादा तादाद दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों की है। दक्षिण कोरिया के 107 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा थाईलैंड के 84 अमेरिका के 77, जापान के 71, आस्ट्रेलिया के 61, इंग्लैंड के 38, भारत के 31, चीन ताइपे के 19, मलेशिया के 17, कनाडा के 12, दक्षिण अफ्रीका के 12, स्वीडन के 11, फिलिपींस के 11, सिगापुर के 10, न्यूजीलैंड के 10, इंडोनेशिया के आठ, स्पेन के सात और स्कॉटलैंड के छह खिलाड़ी शामिल हैं।
पहले चरण में 491 खिलाड़ी शामिल होंगे। पहले चरण से दूसरे चरण में जाने वाले खिलाड़ियों का चयन बुधवार को पहले राउंड के बाद किया जाएगा। दूसरे चरण में 155 खिलाड़ी पहले से ही जगह बना चुके हैं।
अंतिम और दूसरे चरण का आयोजन 13 जनवरी से 16 जनवरी के बीच किया जाएगा। जहां शीर्ष 40 खिलाड़ी चार राउंड के बाद 2016 का एशियन टूर कार्ड हासिल कर पाएंगे।