मेलबर्न, 17 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर, पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के, तीसरे मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आस्ट्रेलिया ने 48.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श ने 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 96 रनों का पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
भारत की तरफ से उमेश यादव, इशांत शर्मा और रविन्द्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।
इस हार के साथ ही भारत ने श्रृंखला गंवा दी है।