लखनऊ, 19 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर तैनात 38 आईपीएस अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। इन अधिकारियों की नई तैनाती के बाबत पुलिस महानिदेशालय की तरफ से जानकारी दी गई।
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी बी.पी. जोगदंड एडीजी (पीएचक्यू) और एच.सी. अवस्थी एडीजी (जीआरपी) बनाए गए हैं, जबकि ए. सतीश गणेश लखनऊ के नए आईजी होंगे।
इसी तरह जकी अहमद को आईजी कानपुर, आर.के. चतुर्वेदी को आईजी गोरखपुर, एस.के. भगत को आईजी वाराणसी और हरिराम शर्मा को आईजी इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।
लक्ष्मी सिंह को डीआईजी मेरठ, अजय मोहन शर्मा को डीआईजी आगरा, प्रशांत कुमार को डीआईजी बरेली और जे.के. शाही को डीआईजी इलाहाबाद बनाया गया है।