नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को कहा कि डाटा के डिफरेंशियल प्राइसिंग के नियम जनवरी अंत तक तैयार होंगे।
ट्राई अध्यक्ष आरएस शर्मा ने यहां हितधारकों के साथ हुई एक परिचर्चा सत्र के बाद कहा, “हम सभी कीमती राय पर विचार करेंगे। हम इस महीने के अंत तक नियमावली पेश कर देंगे।”
इंटरनेट रिनपेक्षता के लिए महत्वपूर्ण डिफरेंशियल प्राइसिंग या शून्य रेटिंग का मतलब उस परिपाटी से है, जिसमें इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी ग्राहकों के शुल्क की गणना करते वक्त किसी खास प्लेटफार्म से किसी सामग्री के डाउनलोड किए जाने को ध्यान में नहीं रखते।