कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सांसद बनने का चाह रख विफल होने वाले फिल्म-निर्माता प्रकाशा झा का कहना है कि अब वह किसी भी राजनीतिक दल के साथ संबद्ध रखने को इच्छुक नहीं हैं।
कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सांसद बनने का चाह रख विफल होने वाले फिल्म-निर्माता प्रकाशा झा का कहना है कि अब वह किसी भी राजनीतिक दल के साथ संबद्ध रखने को इच्छुक नहीं हैं।
झा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया, “मुझे किसी भी राजनीतिक विचारधारा या पार्टी का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं सांसद बनना चाहता था क्योंकि वह ऐसी जगह है, जहां संसाधनों का उपयोग किया जा सकता है। वे लोगों के फायदे के लिए अपनी स्थिति का उपयोग नहीं करते। अगर आप इसमें हैं तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं।”
जनता दल-युनाइटेड के उम्मीदवार के रूप में प्रकाश झा 2014 में बिहार के बेतिया से लोकसभा चुनाव हार गए थे। उन्होंने असफल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 2004 में चुनाव लड़ा था और इसी निर्वाचन क्षेत्र से 2009 में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।