अहमदाबाद। गुजरात के प्रतिष्ठित स्वामी नारायण संप्रदाय के एक संत की कॉल गर्ल के साथ अश्लील क्लिपिंग के प्रकाश में आने के बाद से समुदाय जहां हतप्रभ है, वहीं पुलिस अब संत के खिलाफ व्यभिचार का मामला दर्ज करने की तैयारी में है। संत की अश्लील क्लिपिंग उतार कर इसके बदले 50 लाख रुपये की मांग करने वाले तीन युवकों की गिरफ्तारी से इस मामले का खुलासा हुआ था। गांधीनगर के नजदीक कलोल तहसील के सईज गांव के स्वामी नारायण विश्व मंगल गुरुकुल के स्वामी नीलकंठ पर आरोप है कि वे आश्रम में हर सप्ताह नई कॉल गर्ल को बुलाया करते थे। हर कॉल गर्ल के बदले वे दलाल को दस हजार रुपये दिया करते थे। गत माह तीन युवकों ने लड़की सप्लाई करने वाली एक दलाल से सांठ-गांठ कर स्वामी नीलकंठ की अश्लील सीडी तैयार कर ली। आश्रम के मुख्य स्वामी को यह क्लिपिंग दिखा कर यह युवक उनको ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये हथियाना चाहते थे। इस संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस ने ब्लैकमेल के आरोपी भावेश पटेल, गोविन्द चौधरी व सोम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी फिलहाल रिमांड पर हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि करीब 15 साल से गुरुकुल में रह रहे स्वामी नीलकंठ काफी समय से आश्रम में काल गर्ल को बुला रहे हैं। हर सप्ताह उनकी नई लड़की की मांग रहती थी, जिसके बदले दलाल को दस हजार रुपये दिए जाते थे। उक्त सीडी आश्रम के ही एक क्लास रूम में उतारी गई, जिसमें स्वामी को एक कॉल गर्ल के साथ दिखाया गया है। चंद सेकेंड की क्लिपिंग ने स्वामी नारायण संप्रदाय व संत दोनों की किरकिरी करा दी है। कलोल पुलिस निरीक्षक के मुताबिक, अश्लील सीडी फोरेंसिक लैब में भेजी गई है। सीडी की सत्यता के आधार पर स्वामी के खिलाफ अनैतिक आचरण का मामला दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि इस समुदाय के संतों की कामलीला के किस्से इससे पहले भी कई बार उजागर हुए हैं। अहमदाबाद के एक संत पर तो चाय देने आश्रम में आने वाले एक किशोर के साथ कुकर्म करने का मामला उजागर हुआ था
ब्रेकिंग न्यूज़
- » मध्य प्रदेश के 38 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी
- » कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर BJP मंत्री का शर्मनाक बयान
- » IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के रिशेड्यूल का ऐलान
- » पाकिस्तान का बयान – ‘अब सीमा पार से एक भी गोली नहीं चलाएंगे’
- » PAK सेना और आतंकियों की सांठगांठ उजागर
- » आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने किया युद्ध विराम का स्वागत
- » मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई ने कहा- रिटायरमेंट के बाद कोई कार्यभार नहीं लूंगा
- » हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन: सेना
- » राजस्थान के बारमेर में रेड अलर्ट
- » भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड तबाह