मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया।
इस जोड़ी का एक बेटा और भी, जिसका नाम अजाई है।
‘कहीं तो होगा’, ‘काव्यांजलि’, ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाने जाने वाले शब्बीर ने यह खबर अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर साझा की।
शब्बीर अहलूवालिया और कांची 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे।
इससे पहले शब्बीर ने अपने परिवार की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें कांची छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए थीं।
यह तस्वीर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने गोद भराई पर क्लिक की थी।
यह खबर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
मशहूर बॉलीवुड जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख भी अपने दूसरे बच्चे के इंतजार में हैं उन्होंने भी शब्बीर और कांची को बधाई दी।
रितेश ने ट्विटर पर लिखा, “यह अच्छा है। मेरे प्रिय मित्र कांची और शब्बीर को दोबारा माता-पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई।”
जेनेलिया ने लिखा, “कांची और शब्बीर और मेरे लिटिल एंजेल अजाई को बहुत-बहुत बधाई।”
माही विज, “कांची कॉल और शब्बीर अहलूवालिया को बेटे के लिए बहुत-बहुत बधाई।”
सोफी चौधरी, “शब्बीर और कांची मेरी जान, बहुत-बहुत मुबारक!”