फिल्म ने इस सप्ताहांत 5.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की है और दूसरे सप्ताह भी उत्तरी अमेरिका में लोकप्रिय फिल्म थी।
दर्शकों, ब्रांड और उपभोक्ता के व्यवहार पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘कॉमस्कोर’ विश्लेषक पॉल डेरगाराबेडियॉन ने कहा कि एक अपरंपरागत फिल्म होने के बावजूद ‘डेडपूल’ ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया है।
इसके साथ ही दूसरे स्थान पर ‘कुंग फू पांडा 3’ काबिज है, जिसने इस सप्ताहांत 1.25 करोड़ डॉलर कमाए हैं।