भोपाल, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब में फिल्म ‘हैपी भाग जाएगी’ की शूटिंग कर रहे अभिनेता अली फजल ने कुछ दिनों की छुट्टी ले ली है। अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकालकर वह रिश्ते के भाई ओमार मसूर की शादी के लिए मसूरी पहुंच गए हैं।
मसूर अभिनेता अली की मां के परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह उनके बेहद करीब हैं। अली चाहते थे कि वह शादी के कम से कम एक कार्यक्रम में जरूर शामिल हो सकें।
अली ने एक बयान में कहा, “असल में मेरी रिश्ते की बहन और दूल्हे की सगी बहन ने एक योजना बनाई थी और हमने एक नृत्य भी तैयार किया। यह एक ऐसा मौका था, जो हम सभी को दुनिया के अलग-अलग कोने से साथ लेकर आया। यह परिवारिक कार्यक्रम था इसलिए यहां मेरे फिल्मी नखरे चलने वाले नहीं थे।”
‘हैपी भाग जाएगी’ का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। इसमें अभय देओल और डायना पेंटी भी हैं।