लंदन, 27 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन मार्च-अप्रैल में भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वह चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं।
बीबीसी ने शुक्रवार को लिखा है, “बांए पैर में चोट के कारण फिन टीम से बाहर हो गए हैं। इस चोट से पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी चोट के कारण जाने का मौका नहीं मिला था।”
फिन ने ट्विटर के जरिए अपना असंतोष जाहिर किया।
उन्होंने लिखा, “एक और बार चोटिल होने से काफी दुखी हूं। अपनी भावना व्यक्त नहीं कर सकता। टीम को शुभकामनाएं।”
फिन की जगह तेज गेंदबाज लिएम प्लंकेट को टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड 16 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।