मेड्रिड, 28 फरवरी (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एटलेटिको मेड्रिड के साथ हुए मैच के बाद दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है।
रोनाल्डो ने इस बयान में अपने कुछ साथी खिलाड़ियों की आलोचना की है। रियल मेड्रिड को इस मुकाबले में एटलेटिको से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोनाल्डो ने मुकाबले के दौरान मिले दो सबसे मुख्य अवसरों को गवां दिया, जिसके कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और अब लीग सूची में रियल तीसरे स्थान पर है।
इस मुकाबले के बाद दिए गए बयान में रोनाल्डो ने अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों पर निशाना साधा, जिससे विवाद खड़ा हो गया है।
रोनाल्डो ने कहा, “यदि सब मेरे स्तर पर होते, तो हम शीर्ष स्थान पर होते। हर वर्ष संवाददाताओं को लगता है कि मेरा करियर खत्म हो गया, लेकिन अंक और आंकड़े सब कुछ दर्शा रहे हैं।”
चोटिल गारेथ बाले की अनुपस्थिति और पहले चरण में ही करीम बेंजेमा के घायल होने के कारण रियल कमजोर पड़ गया।
रोनाल्डो ने कहा, “मैं किसी का अनादर नहीं करना चाहता लेकिन अगर बेहतरीन खिलाड़ी टीम में न हो, तो जीतना मुश्किल हो जाता है। मुझे पेपे, करीम, गारेथ, मार्सेलो के साथ खेलना पसंद है लेकिन मैं यह नहीं कहना चाहता कि जेसे, लुकास और कोवाकिक अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। वो बहुत अच्छे हैं, लेकिन..”
रोनाल्डो का यह बयान ट्विटर और अखबारों की सुर्खियों में छाया हुआ है।