काठमांडू, 8 मार्च (आईएएनएस)। तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रहे और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा को सोमवार को देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक दल नेपाली कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना गया।
समाचारपत्र ‘द हिमालयन टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, देउबा को सोमवार को नेपाली कांग्रेस के 13वें राष्ट्रीय आम अधिवेशन में निर्णायक मत के जरिए अध्यक्ष चुना गया।
देउबा ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र पौडेल को 526 वोटों से हराया।
देउबा को 1,822 वोट मिले, जबकि पौडेल को 1,296 वोट मिले थे। उन्होंने मंगलवार को विजेता के रूप में उभरने के लिए 58 फीसदी वोट हासिल किए।
देउबा नेपाल के डडेलधुरा जिले के रहने वाले हैं और वहां से संसद के लिए चुने गए हैं।
12वें आम अधिवेशन में सुशील कोइराला को पार्टी का शीर्ष नेता चुना गया था।