मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज हुई ‘कपूर एंड सन्स’ की प्रतिक्रिया से उत्साहित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में अपने किरदार को अब तक की बेहतरीन भूमिका करार दी।
सिद्धार्थ ने यहां कहा, “फिल्म पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऑनलाइन, फोन और संदेश के माध्यम से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पूरी टीम खुश और उत्साहित है और हमें उम्मीद है कि फिल्म अच्छी चलेगी। लोगों द्वारा फिल्म की प्रशंसा बढ़ावा दिया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “लोग इसे नया, अच्छा मान रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह अब तक का दिलचस्प और सबसे बेहतरीन किरदार है इसलिए शकुन बत्रा को सलाम।”
यह पूछे जाने पर कि प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, क्या सिद्धार्थ ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है?
सिद्धार्थ ने कहा, “जाहिर है। हम शुक्रवार रात से जश्न मना रहे है। हम तब से उत्साहित हैं, जब से हमने लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की थी। इसके बाद हम फिर जश्न मनाएंगे।”
शकुन वत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में आलिया भट्ट और फवाद खान जैसे कलाकार हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।