लंदन, 19 मार्च (आईएएनएस)। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त स्नूकर खिलाड़ी मार्क सेल्बे अगले सप्ताह होने वाली प्लेयर चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है।
मार्क ने इसके साथ ही इस माह में होने वाले चीन ओपन में भी नहीं खेल पाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘वर्ल्ड स्नूकर’ ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि सेल्बे ने निजी कारणों की वजह से दोनों प्रतियोगिताओं से नाम वापस ले लिया है।
प्लेयर चैम्पियनशिप का आयोजन 22 से 27 मार्च तक मैनचेस्टर में होगा। अब इस टूर्नामेंट में सेल्बे की जगह मैथ्यू सेल्ट खेलेंगे।
चीन ओपन का आयोजन 28 मार्च से तीन अप्रैल तक बीजिंग में होगा। सेल्बे ने पिछले वर्ष यह खिताब जीता था।