रूस के रक्षा मंत्रालय के मुख्य संचालन निदेशालय के प्रमुख सर्गेई रूड्सकोई ने कहा, “मैं इस पर जोर देना चाहूंगा कि रूसी वायु सैनिक इस्लामिक स्टेट (आईएस) और नुसरा फ्रंट आतंकवादी संगठनों के खिलाफ हमले जारी रखेंगे।”
रूड्सकोई ने कहा कि रूसी लड़ाकू विमान सीरिया की थल सेना की मदद के लिए रोजाना 20-25 हवाई हमले कर रहे हैं। मंत्रालय द्वारा जारी ऑनलाइन बयान में यह जानकारी दी गई।
रूड्सकोई ने कहा कि सीरिया से रूसी लड़ाकू विमानों को वापस बुलाने की कार्रवाई निर्धारित समयानुसार जारी रहेगी।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेशानुसार सीरिया में तैनात रूसी वायु सैनिकों की मंगलवार से वापसी शुरू हो गई है और वायुसेना के कई लड़ाकू व परिवहन विमान रूस लौट आए हैं।