पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल अंतर्गत पीलीभीत-टनकपुर छोटी लाइन रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य होने के कारण 15 मई से इस खंड पर यात्री एवं माल गाड़ियों का संचलन अगली सूचना तक बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को भविष्य में बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए इस खंड का आमान परिवर्तन निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने की सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड शासन से अनुरोध किया गया है कि यात्री गाड़ियों का संचलन बंद होने के दौरान इस खंड पर पर्याप्त संख्या में यात्री बस एवं अन्य सड़कगामी सवारी वाहन चलाए जाएं, ताकि यात्रियों को आवागमन में असुविधा न रहे।