बॉलिवुड के दबंग सलमान खान की हिरोइन बनने की रेस में एक ओर सोनाक्षी सिन्हा हैं, तो दूसरी ओर अनुष्का शर्मा। राजश्री प्रॉडक्शन की अगली फिल्म में सलमान पहली कई फिल्मों की तरह लीड रोल कर रहे हैं। ऐसे में दो हिरोइनों अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा का नाम चल रहा है।
सोनाक्षी सलमान के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं, लेकिन अनुष्का इस मामले में नई हैं। वह बॉलिवुड के किंग खान के साथ तो काम कर चुकी हैं, लेकिन अगर उन्हें यह फिल्म मिली तो वह बॉलिवुड के दूसरे खान, सलमान खान, के साथ भी काम कर पाएंगी।
देखना है कि दोनों में से किसे चुना जाता है। फिल्म की शूटिंग 2014 में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए राजश्री प्रॉडक्शन ने राजस्थान और गुजरात की लोकेशन चुनी हैं, लेकिन फिल्म देखने के लिए आपको अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म 2015 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। सलमान इससे पहले राजश्री प्रॉडक्शन की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ में लीड रोल कर चुके हैं।