खाद्य सुरक्षा बिल की राह में रुकावट डालने के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीखा प्रहार किया है।
सोनिया ने कहा कि विपक्ष को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें केवल कुर्सी नजर आती है।
विपक्ष पर अस्थिरता पैदा करने की साजिश का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ पार्टियों का विकास से कोई सरोकार नहीं है। वे किसी भी कीमत पर केवल सत्ता हासिल करना चाहती हैं।
सूरतगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए। इसके लिए हम खाद्य सुरक्षा बिल लाना चाहते हैं, लेकिन हमारे विरोधी इस बिल के पारित होने में अड़ंगा डाल रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सहयोग करता तो हम इस बिल को काफी पहले पारित कर चुके होते, लेकिन यह दुख की बात है कि विपक्षी पार्टियां हमेशा हमारे जनहित के कार्यक्रमों और योजनाओं का विरोध करती हैं। सोनिया ने कहा कि कांग्रेस के हर काम का किसी ना किसी तरीके से विरोध करना विपक्ष की आदत बन चुकी है।