देश में ठंडे मौसम और अपर्याप्त धूप के अभाव में सब्जियों की कीमतें पिछले महीने 79.1 प्रतिशत बढ़ी हैं, जबकि खराब मौसम की वजह से फलों की कीमतें 18.99 प्रतिशत बढ़ी हैं। इन दोनों वजह से सीपीआई में 1.99 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है।
मांस की कीमतों में 0.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
फरवरी की तुलना में मार्च में सीपीआई में 0.63 प्रतिशत की गिरावट रही है। इस साल फरवरी में चीनी नववर्ष के आसपास टैक्सियों, सामूहिक पर्यटन और बेबीसीटिंग क्षेत्र में भी गिरावट आई है।
गौरतलब है कि 2016 की प्रथम तिमाही में सीपाई पिछले साल की तुलना में 1.74 प्रतिशत बढ़ी है।