इसका चीनी भाषा में अर्थ गर्म है। यह मलेशिया और चीन के बीच गर्मजोशी भरे संबंधों का प्रतीक है।
प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यावरण मंत्री वान जुनैदी तुआनकू जरफर ने कहा कि नवंबर से दिसंबर 2015 के बीच चली प्रतियोगिता के जरिए 22,830 सुझावों में से नुआन नुआन को चुना गया।
वान जुनैदी ने नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि जाइंट पांडा के नाम के लिए ‘नुआन नुआन’ का चुनाव किया गया है। क्योंकि यह मलेशिया और चीन के बीच गर्मजोशी भरे संबंध को दर्शाता है।
वान जुनैदी ने कहा कि चीन वन्यजीव संरक्षण संघ और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक और उनके मंत्रिमंडल ने इस नाम को हरी झंडी दिखाई।