अम्मान, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जॉर्डन के सुरक्षाकर्मियों ने अम्मान के प्रमुख विपक्षी समूह ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ के मुख्यालय पर बुधवार को धावा बोल दिया और भीतर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकालकर परिसर को सील कर दिया।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, ब्रदरहुड के सूत्रों ने बताया कि अब्दली जिले में स्थित ब्रदरहुड के मुख्यालय के भीतर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने के लिए विवश किया गया।
जॉर्डन प्रशासन और देश के प्रमुख विपक्षी दल मुस्लिम ब्रदरहुड के बीच वर्षो से तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं, जो हाल में और अधिक खराब हुए हैं।