संयुक्त राष्ट्र परिषद के 15 देशों ने यह प्रस्ताव सीरिया में अस्पतालों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद सर्वसम्मति से पारित किया है। मंगलवार सुबह सीरिया के अलेप्पो शहर में एक अस्पताल पर रॉकेट हमला हुआ, जिसमें दर्जनों नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। वहीं, पिछले सप्ताह विद्रोहियों के कब्जे वाले पड़ोसी इलाके अलेप्पो में अल कुद्स अस्पताल पर एक लड़ाकू विमान ने मिसाइल दागी थी।
प्रस्ताव में सभी पक्षों से चिकित्सीय कामों में शामिल कर्मचारियों, उनके आवागमन के साधनों व उपकरणों के साथ-साथ अस्पतालों व अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के खिलाफ हिंसक गतिविधियों से बचने और प्रभावी उपाय ईजाद करने का अनुरोध किया गया है।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पतालों पर प्रत्यक्ष एवं जानबूझकर किए गए हमले ‘युद्ध अपराध’ हैं।