विशाखापट्टनम, 10 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में मंगलवार को राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे लीग के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदरबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
हैदराबाद की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, पुणे की टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।
दोनों ही टीमों ने पिछले मैच की अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीमें :
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, सौरव तिवारी, उस्मान ख्वाजा, जॉर्ज बेले, थिसिरा परेरा, रजत भाटिया, आरपी सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अशोक डिंडा और एडम जाम्पा।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, केन विलियम्सन, नमन ओझा, दीपेंद्र हुड्डा, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान, बरेंदर सरन और भुवनेश्वर कुमार।